35 लाख रुपये की लूट में बेटे के साथ निकली मां की भी भूमिका


आगरा। मंटोला क्षेत्र में दो मार्च को कोरियर कंपनी के कर्मचारी से 35 लाख रुपये की लूट में पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। उनसे लूटी गई रकम के दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राहुल और मीरा निवासी इंद्रपुरी, सुदामापुरी थाना उत्तर, फीरोजाबाद हैं। दोनों मां-बेटे हैं, राहुल ने लूट की रकम अपनी मां के पास रखी थी। बेटे द्वारा लूट करने की उसे भी जानकारी थी। राहुल लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। बदमाशों ने रेकी के बाद कोरियर कंपनी के कर्मचारी प्रकाश से 35 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। मेहसाणा (गुजरात) के रहने वाले प्रकाश का आगरा में व्यापार है। वह छत्ता की खालसा गली में रहते हैं। दो मार्च को वह कोरियर लेकर अपनी फर्म जा रहे थे।


शातिर दबोचे, कार समेत तीन बरामद


शाहगंज के अर्जुन नगर तिराहे से रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे एक ईको कार, बाइक, एक्टिवा के अलावा विभिन्न कारों के पांच इंजन बरामद किए हैं।


एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार आरोपितों के नाम शमशेर निवासी सराय भरथरा थाना सिरसागंज फीरोजाबाद, राजेश उर्फ महेश निवासी रामनगर हॉस्पीटल वाली गली थाना लाइनपार फीरोजाबाद, इसरार निवासी शाहगंज आगरा और तुलाराम निवासी फतेहाबाद आगरा हैं। उनके मौके से भाग निकले साथी का नाम अहसान निवासी थाना रसूलपुर फीरोजाबाद हैं।